ग़ाज़ीपुर
आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु ने किया आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण
संत लखन दास पीजी कॉलेज में आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु का जोरदार स्वागत

मरदह गाजीपुर।शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्रा दयालु का आगमन स्थानीय संत लखन दास पीजी कॉलेज के परिसर में हुआ जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से जनसंवाद स्थापित करते हुए आवाहन किया केन्द्र व प्रदेश सरकार की चल रही महत्वकांक्षी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मददगार बने।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आयुष मंत्री का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया।पार्टी कार्यकर्ताओं के आग्रह पर आयुष मंत्री ने स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छोटका मरदह का औचक निरीक्षण किया जहां दोपहर 2.45 बजे कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला,अस्पताल में ताला लटकता पाया गया।इस दौरान मंत्री काफी असहज महसूस करते दिखे वह अस्पताल परिसर में 30 मिनट तक रूके रहे उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होकर सभी समस्याओं सहित सुविधाओं का फीडबैक लिया।लेकिन इस दौरान विभाग का एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं देखा गया।मंत्री जी ने साथ ही साथ उन्होंने ने निरीक्षण के दौरान बदहाल स्थिति हुए अस्पताल के कायाकल्प की बात कहीं,जहां जर्जर बिल्डिंग, चाहरदीवारी,सुन्दरीकरण,पेयजल,पौधरोपण,स्टाफों की उपलब्धता,दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का लोगों को आश्वासन दिया।पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहां कि प्रदेश व केंद्र सरकार निरंतर बिना किसी भेद भाव के जनता के हित में कल्याणकारी योजनाएं चला रही,जिससे गांव गरीब किसान लाभान्वित हो रहे हैं।जिले सहित पूरे प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालय की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है,जो कमियां हैं उसे जल्द से जल्द दुरूस्त कर जनता को समर्पित किया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,शशीप्रकाश सिहं,धनंजय चौबे,जेपी पाण्डेय,रवि प्रताप सिंह,अनील वर्मा,दीपक सिंह, प्रवीण पटवा,चन्द्रभान सिंह,धनंजय ओझा,नीरज सिंह,गुड्डू पाण्डेय,प्रमोद राय आदि मौजूद रहे।