पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी आलू लदी ट्रक,लाखों का हुआ नुकसान
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी आलू लदी ट्रक,लाखों का हुआ नुकसान

मरदह गाजीपुर।पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी आलू लदी ट्रक,लाखों का हुआ नुकसान।मालूम हो कि शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर थाना के डोड़सर गांव के सामने लखनऊ की तरफ से आ रही आलू लदी ट्रक अनियन्त्रित होकर बीच की दोनो रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरे लेन पर जाकर पलट गया।तेज आवाज होने के कारण अगल बगल के लोग मौके पर दौड़ पड़े।ट्रक पलटने से आलू रोड पर बिखर गया एवं ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसकी तेल की टँकी फटने से सारा तेल सड़क पर बिखर गया।हादसे में गम्भीर रूप से घायल ट्रक चालक जितेंद्र यादव 35 वर्ष निवासी ग्राम डेहरी जिला रोहतास बिहार को उपचार हेतु सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही दूसरी ओर दुर्घटना में घायल खलासी गुड्डू कुमार निवासी ग्राम खैरा डेहरी जिला रोहतास का इलाज चल रहा है।पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा टीम द्वारा ट्रक सहित बिखरे आलू को हटवा कर आवागमन प्रारम्भ कराया गया। ट्रक की टक्कर से काफी दूर तक पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की बीच की दोनो रेलिग क्षतिग्रस्त हो गयी।चालक जितेंद्र यादव ने बताया कि अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर दूसरे लेन पर जाकर पलट गयी है।जिससे लाखों रुपए का नुक़सान हो गया।