
मरदह गाजीपुर।बुधवार की देर रात 2 बजे से विद्युत सब स्टेशन मरदह,पृथ्वीपुर,पंसेरवा से 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने से 150 गांवों में मची रही हाहाकार,दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित।उमस भरी गर्मी में लोग पूरे दिन बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की बुधवार की रात जब लोग गहरी नींद में शो रहे थे कि अचानक तेज आंधी की तरह हवा व बरसात का बूंदाबांदी शुरू की अचानक लाइट गुल हो गई।जो अगले दिन वृहस्पतिवार को दोपहर करीब 2 बजे वापस लौटी।तेज हवा के कारण मलेठी,बगही,मटेंहू,कंसहरी, बटोही,कोड़री गांव में बिजली तार व पोल टूट गये।साथ ही साथ मटेंहू क्षेत्र के बैसहीं नदी के पास 33 हजार हाईटेंशन विद्युत सप्लाई बिजली पोल पर टेक्निकल फाल्ट आ गया, जिसके बाद मेन सप्लाई बढ़ुआ गोदाम मऊ से ब्रेक डाउन में डाल दिया गया।सूचना पर विभाग के स्थानीय संविदा कर्मी वृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक करने के प्रयास में जुटे रहे जो दोपहर 2.30 बजे मरम्मत करके आपूर्ति बहाल कराने में सफल रहे। 10 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के रानीपुर,बौरी,तिलाड़ी,श्रवणडीह,महमूदपुर,पारा,चौराबोझ, बिहरा,नसीरूद्दीनपुर,उच्चौर,बरेन्दा,मरदह, डोड़सर,कोदई, गोविन्दपुर,हरहरी,सुलेमापुर,दुर्खुर्शी,तेजपुरा,फेफरा, महेगवां, नरवर,मटेंहू,टिसौरी,गांई,चंवर,घरिहां,बसवारी,बहतुरा सहित सैकड़ों गांवों के घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जहां शो पीस बन गये वही दूसरी ओर लोग चहलकदमी कर उमस भरी गर्मी में समय बिताने के लिए लोग विवश रहे।बिजली गुल रहने से हजारों घरों में जहां बिजली उपकरण शो पीस बने रहे वही दूसरी ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान,सरकारी कार्यालय,बैंक पर भी खासा प्रभाव पड़,सर्वर डाउन रहने के कारण नेटवर्क से भी लोग काफी हलकान रहे।लोग अपने-अपने तरीके से किसी तरह बिजली आने का पता लगाते रहे।मेन सप्लाई 33 हजार केवी के ब्रेकडाउन होने की वजह से अधिकांश आपूर्ति प्रभावित रही।देर समय तक बिजली गुल हो जाने की वजह से घरों में उमस भरी गर्मी से परेशान हो उठे लोग घरों के बाहर चबूतरों पर बैठकर कपड़े से हवा उड़ाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते देखे गए।इस सबंध में बिजली निगम के जेई एस.के.ओझा ने बताया
आंधी व पानी की वजह से आएं सभी टेक्निकल फाल्ट को सही कराकर सप्लाई चालू कराई गयी।