ठेकेदार द्वारा पाइप बिछाने के नाम पर गड्ढा खोड़वाकर 6 दिनों से है नदारत ठेकेदार
कालोनी के लोगो में आक्रोश

नंदगंज गाजीपुर।ग्राम पंचायत बरहपुर के अंतर्गत आने वाले चोचकपुर मोड़ स्थित टीचर्स कॉलोनी में नल जल योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिया जाना है, लेकिन ठेकेदार पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदकर पिछले 6 दिनों से नदारद है।कॉलोनी वालों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया है।पिछले दो दिन हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण कॉलोनी निवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।विदित हो कि टीचर्स कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर इंटरलॉकिंग हटा दी गई लेकिन अभी तक पाइप नहीं पड़ी है।जबकि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि ठेकेदार पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत कराएंगे।कालोनी के अध्यापक गौरव प्रताप सिंह ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की उक्त ठेकेदार से मांग की है ताकि लोगो परेशानियों का सामना न करना पड़े।