
नंदगंज गाजीपुर।मुख्य बाजार स्थित स्टेशन चौक से पश्चिमी रेलवे तक बिजली के खंभे लगा दिये जाने के बावजूद अभी तक मोटा केबिल खींचा नहीं गया। टुनटुन अंडावाले के यहां से मुल्लू के सामने तक दो की बजाय एक ही केबिल खींचीं गई है। जिसकी वजह से आए दिन फॉल्ट होने के अंदेशा से लोगों का आक्रोश चरम पर है। उक्त ठेकेदार द्वारा पूरे बाजार में सड़क के दोनों तरफ खंभे लगाकर अभी तक केबिल नहीं खींचा गया है।इससे नंदगंज के व्यापारियों में आक्रोश है।नंदगंज बाजार में जब बिजली का खंभा लग रहा था तो लोगो में खुशी देखी गई थी लोगो का कहना था कि अब बिजली के जर्जर तार से नंदगंज बाजार के लोगो को निजात मिलेगी पर बिजली विभाग के लोगो तरफ से खंभा तो लगा दिया गया पर उस पर तार अभी तक नही लगाया गया।