ग़ाज़ीपुर

बेसिक शिक्षा विभाग अपने नये सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए कमर कसा

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने दिया दिशा निर्देश

मरदह गाजीपुर।बेसिक शिक्षा विभाग अपने नये सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजनों के प्रारूप तैयार करने में जुटा हुआ है।जिसे जल्द से जल्द ही धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।जिसकी रूप रेखा स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र मुख्यालय से अंतिम चरण में चल रहा है।कर्मचारी सभी एजेंडों पर तेजी से कार्य कर रहे हैं।विभाग द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय,उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय में इस वर्ष अवकाश विगत 18 मई से ही जारी है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 जून से ही विद्यालयों का संचालन शुरू हो जाना था परन्तु 16 को रविवार और 17 को ईद होने के कारण विद्यालय का संचालन 18 जून से होना था।मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं गर्मी को दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है।ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश सहित ब्लाक व जनपद में भी पारा लगभग 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही चल रहा है।जिसको ध्यान में रखते हुए अब विद्यालय 25 जून को खुलेगा। 25 जून से शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 28 जून से छात्र-छात्रा विद्यालय में प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। 1 जुलाई से विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार शैक्षिक कार्य किया जाएगा।उक्त के इतर 25 जून से 30 जून तक की अवधि में विद्यालयों में अन्य गतिविधियां,साफ-सफाई एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में नामांकन बढ़ाए जाने से संबंधित कार्य किए जाएंगे।वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी महत्वाकांक्षी योजना डीबीटी का इस सत्र की पहली किस्त बहुत जल्द ही अभिभावकों के खाते में प्रेषित करने की तैयारी चल रही है इस राशि के द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दो सेट ड्रेस,जूता मौज,बैग,स्वेटर और कॉपी पेंसिल क्रय किया जाना है।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने सभी शिक्षकों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी शिक्षक गण समयानुसार अपने विद्यालय की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई,पौध रोपण,शुद्ध पेयजल,शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर एलर्ट हो जाए और समय से सभी कमियों को दूर कर,नये अंदाज में उमंग और उर्जा का संचार छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों तक पहुंचाए। जिससे हम अपने सभी लक्ष्य को प्राप्त करें।आगे बताया कि डीबीटी पोर्टल पर प्राप्त आवेदन 8500 सौ अभिभावकों के खाते‌ को वेरिफाई कर दिया गया,जल्द ही पहली किस्त शासन द्वारा जारी किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button