भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मरदह-गोविन्दपुर कीरत गांव मार्ग हुआ खस्ताहाल
सैकड़ों जिम्मेदार प्रतिदिन गुजरते इस मार्ग से फिर भी नहीं लें रहे इसकी सूध

मरदह गाजीपुर।स्थानीय बाजार से गोविन्दपुर कीरत गांव जाने वाली सड़क का खस्ताहाल है।पांच किलोमीटर लम्बी दूरी के इस मार्ग से लगभग एक दर्जन गांव के लोगों का आवागमन स्थानीय बाजार सहित ब्लाक मुख्यालय पर है।उसके बाद भी यह विगत एक वर्ष से काफी जर्जर हालत में हो गयी है। सड़क की दशा इस कदर दयनीय है कि वाहन तो दूर इस मार्ग से पैदल होकर गुजरना भी जान जोखिम भरा है।जगह- जगह गढ्ढों के साथ ही गिट्टी उखड़कर मार्ग पर बेतरतीब तरीके से फैली हुई है।यह मार्ग काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुका है,जर्जर,गड्ढायुक्,सड़क पर चलने वाले वर्षों से स्थानीय नागरिक त्रस्त है।जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी सड़क निर्माण न होने से त्रस्त ग्रामीणों ने कई जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मरम्मत की गुहार लगाई परन्तु एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य नहीं हो सका,यह मार्ग दर्जन भर गांवों के लोगो के आवागमन का मुख्य मार्ग है इस मार्ग पर आए दिन राहगीर गड्ढों में गिरकर चोटिल होते है लंबे समय से खस्ताहाल सड़क के निर्माण के प्रति जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौन धारण किए है।इसी मार्ग से कई शिक्षण संस्थानों के साथ ही जल निगम कार्यालय,राजकीय कृषि उप केन्द्र,विकासखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय,सहायक विकास अधिकारी कार्यालय,पशु अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गैस एजेंसी आने जाने वाले लोगों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के प्रहलाद सिंह,विजयी यादव,संजय यादव, मन्नू सिंह,चन्दन सिंह,बंटी सिंह, विकास सिंह,मोनू सिंह,ईलू सिंह आदि लोगों ने बताया कि काफी हद तक वर्षो से क्षतिग्रस्त है।सड़के जर्जर हालत में पहुंच चुकी है।लेकिन विभागीय व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आवागमन करने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।