ग़ाज़ीपुर

परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने की खातिर अब विशेष अभियान चलाया जाएगा

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने किया फरमान जारी

मरदह गाजीपुर।बेसिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने की खातिर अब विशेष अभियान चलाया जाएगा।इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।कहा गया है कि जुलाई से कक्षाएं शुरू होने के साथ ही नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जाए।जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है,उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। तमाम जतन के बावजूद बेसिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ नहीं पा रही है। पिछले वर्ष ब्लाक के‌ 81 प्राथमिक,17 उच्च प्राथमिक,25 कम्पोजिट विद्यालय बेसिक स्कूलों में 13624 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।लेकिन इस बार अब तक यह संख्या 12896 हजार ही है।हालांकि तकरीबन 800 सौ छात्र-छात्राओं का ब्योरा अभी पोर्टल पर अपलोड किया जाना बाकी है।इससे यह संख्या बढ़कर 13696 हजार से अधिक हो जाएगी।इस हिसाब से पिछले सत्र के बराबर छात्र संख्या प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्थान को प्राप्त तो कर लेगा परन्तु अभी और भी नये नामांकन करने की चुनौती होगी।बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को आकर्षित करने के लिए परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तर्ज पर कई प्रयास किए।स्मार्ट क्लास से लेकर आईसीटी लैब,खेलकूद और अन्य तमाम सुविधाएं दी गईं हैं।मगर,इसके बाद भी बेसिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत नहीं बढ़ पाई। 29 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या 50 से भी कम है।अप्रैल में सत्र शुरू होने के बाद शिक्षकों को निर्देश दिया गया था कि वे घर-घर जाकर नामांकन करें। कम से कम 10 नए नामांकन अवश्य किए जाएं,लेकिन अपेक्षाकृत परिणाम धरातल पर नहीं उतर पाया।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि 50 से कम छात्र संख्या वाले 19 प्राथमिक और 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।ब्लाक के विद्यालयों की छात्र संख्या घटी नहीं है।गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए जन सहयोग के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button