ग़ाज़ीपुर
हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर मनाया बकरीद त्योहार,हर जगह दिखी त्यौहार की खुशी
हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर मनाया बकरीद त्योहार,हर जगह दिखी त्यौहार की खुशी

नंदगंज गाजीपुर।सोमवार को नंदगंज बड़ी मस्जिद पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग, बरहपुर,श्रीगंज,पहाड़पुर, मुस्लिमपुर, कुर्वांसराय,सम्मनपुर,नेसारा,पचारा,आदि जगहों पर मुसलमान भाइयों ने मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की ईद-उल-अजहा की रोशनी में सुबह से मुसलमानो और हिंदू भाइयों में एकता की झलक देखने को मिली नमाज के बाद हिंदू भाइयों ने अपने मुसलमान भाइयों से गले लगाया और एक दूसरे के घर जा कर सेवई का लुफ्त लिया।युवा शक्ति के युवा नेता संदीप यादव ने कहां की ये त्योहार आपके दिल और आत्मा को रोशन करे और अपने लोगो से को गर्मजोशी और आनंद से भरे दिन बकरीद की ढेर सारी बधाई की शुभकामनाएं दी।आज त्यौहार के की वजह से हर जगह पुलिस प्रशासन भी तैनात थी।