पूर्वाचल एक्स्प्रेस-वे पर रेलिग से टकराकर पलटी स्कार्पियो एक ही परिवार के सात लोग घायल
सभी घायल बिहार के रोहतास जिला के

मरदह गाजीपुर।पूर्वाचल एक्स्प्रेस-वे पर भोर में 3 बजे के लगभग 302 किमी पर सिंगेरा गांव के पास लखनऊ की तरफ जा रही स्कार्पियो गाड़ी अनियन्त्रित होकर रेलिग से टकरा कर पलट गयी जिससे उसमें सवार एक परिवार के सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे की सुरक्षा टीम एवं मरदह पुलिस द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मऊ में भर्ती कराया गया है । रोहतास जिला के अमझोर थाना के गांव तिलौथा रलियान बिगहा निवासी चालक धर्मेन्द्र कुशवाहा उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी सोसिता उम्र 28 वर्ष,पुत्र प्रशांत उम्र 9 वर्ष,पुत्री स्वेता उम्र 7 वर्ष ,बड़े भाई रमेन्द्र कुशवाहा उम्र 40 वर्ष ,भाभी रीता देवी उम्र 38 वर्ष ,बड़े भाई का पुत्र अभिजीत उम्र 13 वर्ष के साथ तिलौथू गांव निवासी गाड़ी चालक धर्मेन्द्र कुशवाहा उम्र 30 वर्ष दुर्घटना में घायल हो गए। यह लोग अम्बेडकर नगर के कछवछा दरगाह पर जा रहे थे। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के रेलिग से टकरा कर गाड़ी पलटने से हादसा हुआ है थी।मन्नत पूरी होने पर दर्शन के लिए दरगाह जा रहै थे। दुर्घटना में स्कार्पियो गाड़ी एवं पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे की रेलिग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।