जिला कारागार में जेल प्रिमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 फाईनल मैच का उद्धघाटन
जिला कारागार में जेल प्रिमियर क्रिकेट लीग सीजन - 4 फाईनल मैच का उद्धघाटन

गाजीपुर।जिला कारागार में जेल प्रिमियर क्रिकेट लीग सीजन – 4 फाईनल मैच का उद्धघाटन जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश,जेलर राकेश कुमार वर्मा,प्रोन्नत कारापाल रवीन्द्र सिंह यादव,द्वारा किया गया।फाईनल मैच का मुकाबला बैरक सं0-01 व बैरक सं0-07 की टीम के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरक सं०-01 ने निर्धारित 10 ओवर में 72 रनो का लक्ष्य बैरक संख्या-07 की टीम को दिया, जिसे बैरक संख्या-07 के बल्लेबाज विशाल (52 रन) बना कर 07 विकटों से अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई। इनके प्रदर्शन को दखते हुए इन्हे मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया। इस टूर्नामेन्ट का उद्देश्य कारागार गाजीपुर में निरुद्ध बन्दियों के शारीरिक, मानसिक व मनोरंजन को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाता है। विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश, जेलर राकेश कुमार वर्मा, प्रोन्नत कारापाल रवीन्द्र सिंह यादव, उप कारापाल रवीन्द्र सिंह, सुखवती देवी शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के साथ अभय कुमार मौर्य निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहें।