पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने किया समीक्षा
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था व सुरक्षा हेतु सभी को निर्देशित किया गया

गाजीपुर।पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ओमप्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार में अपराध गोष्ठी की गई।विभिन्न अपराधों में की गई कार्यवाहियों, जनपद के टॉप टेन अपराधी,गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में समीक्षा की गई तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था व सुरक्षा हेतु सभी को निर्देशित किया गया। इसके बाद महोदय द्वारा पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं, डीसीआर, चुनाव कार्यालय तथा साइबर क्राइम थाने का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद थें।