ग़ाज़ीपुर

प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रखी हैं,उसका लाभ लें किसान:

उप‌ कृषि निदेशक अतेन्द्र सिंह ने बोला किसान गोष्ठी मेले में

मरदह गाजीपुर।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन राजकीय कृषि निवेश केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को किया गया।किसान
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप‌ कृषि निदेशक अतेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रखी हैं।जिसका लाभ पाने के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर पहुंचकर जानकारी व लाभ प्राप्त कर सकते हैं।जनपद के सभी केंद्र पर इस समय कई वेराइटी के धान बीज उपलब्ध है वहां से ले सकते हैं।साथ ही साथ उचित परामर्श व तकनीकी जानकारी प्राप्त कर वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर कम लागत में अच्छी पैदावार कर,अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,‌केसीसी,किसान सम्मान निधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहां कि फ़रवरी 2019 से‌ पहले की जमीन या वारासत की जमीन जिसके नाम अंकित है पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है जिसका किसान सदुपयोग करें।किसी किसान का अगर किसी कारण सम्मान निधि खाते में नहीं आ रहा तो वह अपना भूलेख,ई-केवाईसी व‌ बैंक खाते से आधार जरूर लिंक कराएं।कृषि वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में लोगों का जीवन यापन कृषि पर आधारित है.यहां पर लोग विभिन्न प्रकार की खेती करते हैं जिसमे धान,गेहूं की फसल मुख्य रूप से बोई जाती है.परंतु यहां के किसानों को अब कई प्रकार की फसल को बोने के लिए जागरूक किया जा रहा.इसी क्रम में उत्पादन बढ़ाने एवं नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी जानकारी देने के लिए किसान मेला और गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है मेले में किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी गई।जिन्हें भविष्य में काफी लाभदायक होगा।जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है।जिस दिन इस देश का किसान सो जाएगा पूरा देश अन्न के लिए तरस जाएगा।सरकार नए फैसले लेकर किसानों की आय दोगुना करने में लगी है।उन्होंने किसान सम्मान निधि,गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना,विधवा-विकलांग पेंशन,पानी,बिजली, सड़क जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार गांव,किसान,व्यापारी, मजदूर को समर्पित सरकार है।इन सभी योजनाओं को धरातल पर सरकार ने उतारकर सर्वसमाज का कल्याण किया है।इस मौके पर एडीओ एजी राममिलन गोड़,एडीओ पीपी अरूण कुमार,प्रधान राधेश्याम सिंह यादव,राजेश चौहान,पशु चिकित्साधिकारी डॉ चन्द्रकांत सिंह,शशिभूषण तिवारी,प्रदीप सिंह,चन्द्रजीत सेहरा,जितेन्द्र सिंह,मुंशी यादव, संदीप सिंह,आशुतोष यादव,दुर्गविजय सिंह,नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button