चौबेपुर क्षेत्र में गोमती नदी के किनारे मिले शव का शिनाख्त बिरनो के तिलेसड़ा गांव का
घर निकला था राजधानी के लिए कैसे हुई मौत जांच में जुटी पुलिस
बिरनो गाजीपुर।घर से लखनऊ घूमने जानें की बात कहकर निकले यूवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के रजवाड़ी स्थित गोमती नदी के किनारे मिला शव परिजनों ने जताया हत्या की आशंका। पुलिस कार्यवाही में जुटी।मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के तिलेसड़ा ( रसूलपुर) निवासी आलोक यादव पुत्र स्व मुसाफिर यादव बीते सोमवार की शाम को अपने घर से लखनऊ घूमने की बात कहकर निकला हुआ था । इसी बिच मगंलवार को कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन खोजबीन में जुट गए पता नहीं चलने पर मृतक का छोटा भाई प्रदीप यादव आज शुक्रवार को बिरनो थाने पहुंचा और अपने भाई के गुमशुदा होने की लिखित सूचना उपलब्ध कराया।तभी पुलिस ने वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे सोमवार को मिले शव के फोटो को दिखाया जिसको देखते ही मृतक के छोटे भाई प्रदीप यादव दहाड़े मारकर रोने लगा और इस प्रकरण में चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने शव को पीएम हाउस होना बताया तब शिवपुर पीएम हाउस पहुंचा और शव का शिनाख्त कर रोने लगा।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था वह लगभग 6 साल बाद सऊदी से कमाकर तीन मार्च को घर आया था और 21 अप्रैल को शादी भी हुई थी। मृतक के दो छोटे भाइयों में अशोक यादव हैदराबाद में विजनेश करता है और छोटा भाई प्रदीप यादव इलहाबाद में तैयारी करता है।
इस मामले में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई है परिवार के लोगों के द्वारा इसकी पहचान की गई है।