ग़ाज़ीपुर

बीडीओ साहब आपकी नजर किधर है-ब्लाक रोड इधर है

घोर लापरवाही व‌ उदासिनता उजागर हो रही

मरदह गाजीपुर।मुख्य मार्ग पर जलजमाव से राहगीर त्रस्त, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश।स्थानीय बाजार से ब्लाक मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक माह से उपर समय से जलजमाव से त्रस्त ग्रामीण सहित राहगीर काफी परेशान दिख रहे हैं।चेतावनी दी कि जलजमाव की समस्या झेल रहे ग्रामीणों की समस्या समाधान नहीं हुआ तो खंड विकास अधिकारी कार्यालय का करेंगे घेराव।मालूम हो कि इस मार्ग पर स्थित माता तपेश्वरी इण्टर कालेज के सामने मुख्य सड़क पर नाली का पानी ओवरफ्लो होकर बीच सड़क पर महीनों से इकठ्ठा है जहां से पैदल तो दूर की बात वाहन से भी गुजरना मुश्किल हो गया है।बीच राह में गड्ढा में तब्दील सड़क पर लगभग हजारों लीटर गंदे पानी से उमस भरी गर्मी से भीषण विषैले दुर्गंध निकल कर वातावरण को दुषित कर रहे हैं।वही प्रतिदिन दर्जनों साइकिल,बाइक सवार तथा पैदल आवागमन करने वाले लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं, फिर भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।इस जल जमाव भरे मार्ग से सैकड़ों छात्र छात्राएं प्रतिदिन कोचिंग सेंटर जाते हैं जिन्हें काफी दिक्कतों का‌ सामना करना पड़ रहा है।वहीं दूसरी ओर इस मार्ग से उप कृषि केंद्र,बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय,खंड विकास अधिकारी कार्यालय, सहायक विकास अधिकारी कार्यालय,पशु अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गैंस एजेंसी सहित गोविन्दपुर कीरत गांव जाने वाले लोगों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसके बाद भी कोई सूध लेने वाला है।क्षेत्र के‌ मोनू सिंह,ईलू सिंह,संजय सिंह, अरविन्द कुमार,विजयी यादव, संजय यादव,मन्नू सिंह,नंदलाल यादव,विरेन्द्र राम ने बताया कि जलनिकास नहीं होने नाले का गंदा पानी का जलजमाव लम्बे समय से है।गन्दे पानी के सड़ने से दुर्गंध झेल रहे ग्रामीण संक्रामक रोग फैलने की आशंका से भयभीत है। जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से जलजमाव की समस्या से नारकीय स्थित झेल रहे है।बुजुर्ग,दिव्यांग एवं छोटे बच्चे इस जलजमाव से होकर आवागमन को विवश है।ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।इस संबंध में एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button