ग़ाज़ीपुर

‌गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश

जलालाबाद ग्राम पंचायत में चल रहा काला खेल

जखनियां गाजीपुर।स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के जलालाबाद ग्राम पंचायत में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण का कार्य कराए जाने से पहले ही अवगत कराया गया था की सड़क का निर्माण कार्य अच्छा और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए बंद से बद्तर की स्थिति में ग्रामीणों का आक्रोश भड़क सकता है।आखिर वही हुआ जिसकी पहले से आशंका थी।गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य से सड़क के जल्द टूटने तथा हल्की बारिश के समय टूटे गड्ढों में जल भराव के कारण सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर होगा। गौरतलब हो कि जलालाबाद पानी टंकी सड़क सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसलिए कि उक्त सड़क सम्पर्क मार्ग काफी दिनों से जर्जर और जान लेवा गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जलालाबाद ग्राम पंचायत के ढेर सारे छोटे बड़े पुरवे को जोड़ने के अलावा मऊ जनपद की सीमा से जोड़ते हुए दर्जनों गांवों के लोगों के आवागमन को सुलभ बनाता है।उक्त सम्पर्क मार्ग से प्रायः लोगों का आना-जाना लगा रहता है।इसी जलालाबाद पानी टंकी रोड से जलालाबाद गांव,जलालाबाद जसौली, टड़वा टप्पा धनबाउर,कमरवां कमथरी सहित कई गांवों के लोग प्रायः आते जाते रहते हैं। सभी ने मानक विहीन सड़क का विरोध तथा गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाने की मांग का समर्थन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button