गांव के लोगो के लिए गांव का प्रधान ही प्रधानमंत्री होता है प्रधान ने कि गरीब परिवार कि मदद
प्रधान कि दरियादिली की चर्चा गांव से लेकर शहर तक
नंदगंज गाजीपुर।ग्राम सभा बरहपुर नंदगंज के गांव लखमीपुर के निवासी पिंटू राजभर का 1 जून को पेड़ के ऊपर से गिरने के वजह से घायल हो गए थे दो दिन तक अपने जिंदगी और मौत से लड़ते लड़ते हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर वाराणसी में मृत्यु हो गया, पिंटू राजभर के दो छोटे छोटे बच्चे है एक लड़का 3साल दूसरा 5 साल का है माता और पिता भी नही है इनके पत्नी का रो रो के बुरा हाल है इस दुख के घड़ी में बरहपुर के लोक प्रिय प्रमुख समाजसेवी ग्राम प्रधान श्री विजय कुमार सिंह सबलू जी ने अपने तरफ से 10000 का सहयोग पिंटू राजभर के पत्नी को दिए है और इनका विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय, एक प्रधानमंत्री आवास योजना,किसान एक्सीडेंटल बीमा, ये सारी सुविधा पिंटू राजभर के पत्नी को मिलेगा ग्राम प्रधान के माध्यम से इस कि जानकारी जब गांव के लोगो को हुई तो लोग ऐसे ग्राम प्रधान की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह से हर ग्राम सभा के प्रधान को अपने माध्यम से करना चाहिए।गांव के लोगो के लिए प्रधान ही प्रधानमंत्री होता है जिस के माध्यम से लोगो की मदद हो सकती है।