ग़ाज़ीपुर

आठ घंटे गुल रही बिजली,अस्सी गांवों में मचा हाहाकार

दो लाख के उपर की आबादी रही प्रभावित

मरदह‌ गाजीपुर।बुधवार की सुबह 10 बजे से विद्युत सब स्टेशन मरदह व पृथ्वीपुर से 8 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने से 80 से 100 गांवों कस्बों में मची रही हाहाकार, उमस भरी गर्मी में लोग पूरे दिन बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की बुधवार की सुबह जब लोग अपने दिन चर्चा के कार्यो में व्यस्त थे कि अचानक लाइट दस बजे सुबह कट गई जो‌‌ पूरे दिन शाम 6 बजें तक वापस नही लौटी,ग्रामीणों का मानना है ऐसा प्रायःहो रहा है कि मेन लाइट रहने के वावजूद भी पावर स्टेशन से घंटों लगातार कटौती की जा रही है।बुधवार की सुबह 10 बजे नवपुरा करदह कैथवली गांव के पास 33 हजार हाईटेंशन विद्युत सप्लाई बिजली पोल पर इन्सुलेटर व डीस में टेक्निकल फाल्ट आ गया,जिसके बाद मेन सप्लाई बढ़ुआ गोदाम मऊ‌‌ से‌ ब्रेक डाउन में डाल दिया गया।सूचना पर विभाग के स्थानीय संविदा कर्मी मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक करने के प्रयास में जुटे की तेज धूप लू के लपटों के कारण विद्युत पोल काफी हद तक गर्म होने के बैरंग वापस हो लिए। फिर शाम पांच बजे के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया जो एक घंटे के बाद पूर्ण हो सका। 8 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के‌ मरदह,नोनरा, डोड़सर,कोदई,गोविन्दपुर,हरहरी,सुलेमापुर,दुर्खुर्शी,तेजपुरा, फेफरा,महेगवां,नरवर, मटेंहू,टिसौरी, गांई, चंवर, घरिहां, बसवारी,बहतुरा सहित सैकड़ों गांवों के घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जहां शो पीस बन गये वही दूसरी ओर लोग चहलकदमी कर उमस भरी गर्मी में समय बिताने के लिए लोग विवश रहे।बिजली गुल रहने से हजारों घरों में जहां बिजली उपकरण शो पीस बने रहे वही दूसरी ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान,सरकारी कार्यालय,बैंक पर भी खासा प्रभाव पड़,सर्वर डाउन रहने के कारण नेटवर्क से भी लोग काफी हलकान रहे।लोग अपने-अपने तरीके से किसी तरह बिजली आने का पता लगाते रहे। 33 हजार केवी‌ के ब्रेकडाउन होने की वजह से आपूर्ति प्रभावित रही।देर समय तक बिजली गुल हो जाने की वजह से घरों में उमस भरी गर्मी से परेशान हो उठे लोग घरों के बाहर चबूतरों पर बैठकर कपड़े से हवा उड़ाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते देखे गए।ग्रामीणों का कहना है बिजली लाइनें इतनी पुरानी व जर्जर हाल हैं कि हवा चलते ही जगह-जगह ओवरलोड व टेक्निकल फॉल्ट हो जाते हैं।बिजली गुल रहने के कारण घर में पड़े रोजमर्रा के कामकाज पर काफी प्रभाव पड़ा बिजली उपकरण सभी शो पीस बना रहा। इसको सबंध में बिजली निगम के एसडीओ चन्द्रमोहन ने बताया की‌ नवपुरा गांव के पास टेक्निकल फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति 8 घंटे बाधित रही जिसको सही कराकर सप्लाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button