हेड इंजरी के मरीज को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया ट्रामा सेंटर
बेहतर सेवा उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाई
गाजीपुर।102 और 108 एम्बुलेंस जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आम जन के सेवा के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई थी।इस उद्देश्य के साथ की गरीब और असहाय लोगों को इससे बेहतर सेवा उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाई जा सके।ऐसा ही कुछ गाजीपुर में भी पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है।मंगलवार की बात करें तो जिला अस्पताल में हेड इंजरी के मरीज को डॉक्टर की सलाह पर ट्रामा सेंटर वाराणसी 108 एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया जहां पर मरीज का इलाज चल रहा है।108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि गाजीपुर के जिला अस्पताल में 70 वर्षीय प्रेम शंकर भारती जो मलिकपूरा करंडा के रहने वाले थे। इनके सर में गंभीर चोट लगा हुआ था जिनका इलाज चल रहा था। लेकिन डॉक्टरों ने इनके और बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया था। मरीज के परिजनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दिया था। इसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और काल को रिसीव करने के पश्चात पायलट मुकेश कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विपिन ओझा तत्काल जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे। मरिज प्रेम शंकर भारती और उनके परिजनों को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विपिन ओझा के द्वारा मरीज के स्वास्थ्य की देखरेख किया गया। और फिर उसे सकुशल ट्रामा सेंटर वाराणसी में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज कुशल डॉक्टरों की देखरेख में शुरू हुआ।