ग़ाज़ीपुर
पुलिस के नाक के नीचे हो रहा अवैध मिट्टी खनन का प्रतिदिन काला खेल
रोजाना नगर बाजार कस्बा के रास्ते से दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली इस काम को अंजाम दे रहे
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन चल रहा है।रोजाना नगर बाजार कस्बा के रास्ते से दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली इस काम को अंजाम दे रहे है।अवैध खनन पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन करते हुए देख जा रहे हैं। जिन्हें न तो योगी सरकार का दिखाई दे रहा ना ही क्षेत्रीय प्रशासन का जिसके चलते राजस्व विभाग को भी लाखों रुपये की रॉयल्टी का चुना प्रतिदिन लग रहा है।राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित क्षेत्रीय पुलिस भी चुप्पी साधे हुए हैं।खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे रोजाना बेखौफ होकर मिट्टी खनन कर रहे हैं।यह मामला कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक,न ही खनन अधिकारी कभी मौके पर पहुंच रहे हैं।ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लाद कर नाबालिग चालक जाते समय अश्लील गाना बजाकर चलते रहते है।जिससे ध्वनि प्रदूषण भी होता रहता है।राहगीरों को शर्मशार भी होना पड़ता है,जिनके ऊपर किसी प्रकार का रोक टोक नही।लोगो ने मिट्टी खनन पर रोक लगाने की प्रशासन से मांग की है।यह वाकया मरदह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया सक्रिय हैं,दिन-रात धरती माता का सीना चीरते हुए सैकड़ों ट्राली अवैध मिट्टी प्रतिदिन खनन कर रहे हैं। सबसे कौतूहल का विषय यह की प्रतिदिन मरदह थाने के सामने से सैकड़ों ट्राली मिट्टी ढ़ुलाई की जा रही है,जिसके आवागमन से राहगीरों की जान पर सासत बन जा रही है।जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से ऐसा कृत्य खनन माफिया करने के लिए जुटे हुए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि यह सब वाकया पुलिस की निरंतर मिलीभगत से दिन-रात चल रहा है। फिर भी जिम्मेदारों के कांन पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।