पारसनाथ राय पहुंचे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना
जताया आभार, कहां हर पल आपके साथ रहूंगा मौजूद

गाजीपुर।लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा प्रत्याशी रहे पारसनाथ राय ने शुक्रवार को जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर ग्राम पंचायतों में मतदाताओं कार्यकर्ताओं से मिलकर आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनपद के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा क्योंकि जिस प्रकार मुझ छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित करके एक बड़ा सम्मान देने का काम किया था ठीक उसी प्रकार गाजीपुर की सम्मानित जनता ने भी सम्मानजनक मत देकर मुझे अपना ऋणी बना लिया है।और मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि चुनाव में जिस प्रकार सम्मान मिला है इसके लिए मैं जनपद के प्रत्येक परिवारों का आभारी रहूंगा और हर मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का भी पूरा-पूरा प्रयास करूंगा।
इस मौके पर पारसनाथ राय क्षेत्र के भैरोपुर,बद्धुपुर, बभनवली,मलेठी,चककपिल,भोजापुर,बिरनो में कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर चुनाव के दौरान अथक परिश्रम के साथ सहयोग और समर्थन के प्रति आभार जताया,भड़सर में ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता के घर पहुंचें और बूथ कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उनके साथ मनोज सिंह,मन्नू राजभर,लाल बहादुर पांडेय,ऋषभदेव सिंह,सप्पू गुप्ता,गोविंद यादव,कृष्णा राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।