डीएम के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
पड़िता गांव का विनय यादव था आरोपी

गाजीपुर।थाना मरदह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 105/2024 धारा 504/505(2)/509 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 504/505(2)/509 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त विनय यादव निवासी पड़िता थाना मरदह जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 मो0 सैफ मय हमराह द्वारा आज दिनांक *07.06.2024* को समय करीब *04.55 बजे* *कन्सहरी मोड* वहद ग्राम कन्सहरी थाना मरदह से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
विनय यादव
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 105/2024 धारा 504/505(2)/509 भा0द0वि0 थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय
2.उ0नि0 मो0 सैफ
3.का0 मायाराम