
नंदगंज गाजीपुर।श्री नागा बाबा धाम – आरी, सीतापट्टी की पावन समाधि स्थली पर पधारे स्वबोध साधक एवं नवागन्तुकों को साप्ताहिक मिलनमें भगवान् श्रीनागाबाबा स्मारक सेवा समितिकी मंत्री व स्वबोध सन्देश को जन- व्यापी बनाने में सक्रिय परमाचार्य श्री सरोजिनी माँ ने बाबा के आध्यात्मिक सन्देश का स्मरण कराते हुऐ बाबा की आध्यात्मिक साधना परम्परा कर उल्लेख किया और बताया कि बाबा का सन्देश प्रत्येक मानव के लिये है।उसमें जाति- पंथ और सम्प्रदाय का भेद नहीं है।वे मानव मात्र को समस्त द्वन्दों से ऊपर ले जाकर उसके आत्म तत्व में प्रतिष्ठित कराने के सच्चे सन्देश-वाहक हैं।स्वबोध आश्रम के प्रतिष्ठा व बाबा की समिति के जनक प्रज्ञापुरुष ॐ श्री आनन्द प्रभु के द्वारा बाबाका उक्त सन्देश आज १२ देशों में स्वबोध संन्यासियों द्वारा फैल रहा है। वर्तमान प्रयाग महाकुम्भ में समिति का भी कैम्प लग रहा है जिसमें भण्डारा १० फरवरी को होगा। गंगेश्वर मार्ग सेक्टर नं.१२,भूखण्ड संख्या- GJNB_66 में सबकी उपस्थित हो-इसी निवेदन के साथ बाबा का पूजन करके साप्ताहिक मिलन पूर्ण किया गया जिसमें सभी श्रद्धालु भक्त जन, वीर प्रताप सिंह, कन्तलाल गुप्ता , रामअधीन सिंह , रविकांत सिंह (व्यवस्थापक), प्रभु नारायण पाण्डेय (मन्दिर पुजारी), देवानंद पाण्डेय,संजय पाण्डेय, धीरज जी, महेंद्र सिंह , सुरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव उपस्थित रहे।