ग़ाज़ीपुर
संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे की पटरी पर पड़ा मिला दो किशोरियों का शव
क्षेत्र में फैली सनसनी,परिजनों में कोहराम मचा
मऊ/गाजीपुर।(समाचार)संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे की पटरी पर पड़ा मिला दो किशोरियों का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, परिजनों में कोहराम।थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव निवासी शालू उम्र 15 वर्ष व रोशनी उम्र 13 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रविवार की देर रात्रि में मऊ जनपद के पनियरा गांव के पास स्थित रेलवे लाइन की पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला जिससे गांव में सनसनी फैल गई।शालू भारती- रोशनी की रिश्ते में सगी मौसी लगती है।परिवार के लोगो ने बताया कि रविवार की रात्रि में 8 बजे के लगभग दोनो किशोरिया घर के बगल में शौच के लिए गयी थी।देर तक घर वापस न आने पर घर परिवार के लोग गांव के सिवान में दोनो को काफी समय तक ढूढते रहे लेकिन दोनों का कहीं अता-पता नही लग सका।रात्रि में दो बजे के लगभग पनियरा गांव के पास दो लड़कियों के शव ट्रेन की पटरी पर पड़े मिलने की सूचना पर गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुचे तब उन्होंने दोनो की शिनाख्त रोशनी,शालू निवासी नखतपुर थाना मरदह के रूप में की।नखतपुर निवासी शालू भारती के पिता लालमणी राम किसान है उनकी छः पुत्रियां है जिसमे शालू सबसे छोटी थी।उन्होंने ने बताया कि उनकी बड़ी पुत्री प्रियंका की पुत्री रोशनी 13 वर्ष निवासी कोयलाघाट कोतवाली जिला आजमगढ़ चार दिन पूर्व नखतपुर उनके घर ननिहाल में आयी थी। शालू कक्षा 9 की छात्रा थी रोशनी कक्षा 8 की छात्रा थी। दोनो के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी। थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की पुलिस ने दोनों किशोरियों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद रोते बिलखते किशोरी के परिवार के लोगो ने बताया की किशोरियों के घर से जाने के मामले में गांव के ही एक युवक की भूमिका संदिग्ध है। वह युवक रात्रि में दोनो किशोरियों के घर से गायब होने के बाद गांव के लोगो के साथ ढूढने में साथ-साथ घूम रहा था।किशोरियों के शव मिलने के बाद परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया है।रात्रि में हुए हृदयविदारक इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।किशोरिया घर से 6 किमी दूर किन परिस्थितियों में स्वयं अपनी मर्जी से गयी या कोई बहकाकर लेकर गया।रेलवे पटरी पार करते वक्त ट्रेन के चपेट में आ गयी या किसी व्यक्ति ने उन्हें ट्रेन के सामने धक्का दे दिया।इसको लेकर तरह -तरह की चर्चाएं की जा रही है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।इस संबंध में सरायलखंसी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों किशोरियों की ट्रेन से कटकर मौत होने की बात सामने आ रही है परिवार के लोगों ने तहरीर दिया है मामले की जांच की जा रही है।