
बहादुरगंज गाजीपुर।नगर क्षेत्र के ग्राम सभा शिउरा में लमुही स्थित ईट भट्टे पर काम कर रहे पथेरी डब्लू राम 40 वर्ष का धारधार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने गर्दन काटकर की हत्या मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के शिउरा ग्राम सभा के लमुही स्थित भट्ठा मालिक राकेश यादव के यहां ईट पाथने का काम कर रहे डब्लू राम 40 वर्ष पुत्र चंदीप राम निवासी इशहाकपुर, थाना हलधरपुर, जनपद- मऊ निवासी का रात्रि में अपने परिवार के साथ ईट के चट पर सो रहे अज्ञात हमलावरों ने धारधार हथियार से गर्दन को काटकर हत्या कर दिए सुबह मृतक की बड़ी पुत्री सुंदरी 10 वर्ष जब अपने पिता को जगाने के लिए गई तो देखी कि पिता खून से लथपथ पड़ा है वह दहाड़ मार कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी ,चीख पुकार सुनकर गांव के लोग सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हो गए ,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला को दिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई कुछ देर के बाद फॉरेंसिक यूनिट टीम व एसपी आर ए बलवंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हत्या की जानकारी लिए वह शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक की पत्नी उषा देवी ने बताया कि अभी तीन दिन पहले हम लोग यहां काम करने के लिए आए थे यहां पर पहले से काम कर रहे झारखंड निवासी रमेश पुत्र पांडुक भगत से पानी को लेकर कहा सुनी हो गया था, इसी को लेकर पति की हत्या कर दिया है, रमेश मौके से फरार है अभी हत्या किसने किया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन गांव के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं पुलिस छानबीन में लगी है मृतक के दो बड़ी पुत्रिया सुंदरी 10 वर्ष, स्वीटी 8 वर्ष वह दो छोटे पुत्र पवन 6 वर्ष,कृश 4 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है।