
दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के खड़ौरा मौजा के पूर्वी हिस्से के ताल नादह के पास से गुजरने वाला मरदह राजवाहा से निकलकर जाने वाली संबंधित नाली की जल निकासी हेतु खड़ंजा संपर्क मार्ग के दोनों तरफ बिना ढक्कन के बना साईफन का गड्ढा आए दिन दो पहिए से लेकर चार पहिया वाहन संग लोगों को चोटिला बना रहा है। संबंधित ग्राम पंचायत मुखिया से लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद आज तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो सका। गौरतलब हो कि स्थानीय बाजार दुल्लहपुर से धनेशपुर कोड़री पंसेरवा के लिए सबसे अच्छा और आसान रास्ता है।नहर के पास ताल के किनारे स्थित मंदिर कमेटी के प्रबंधन सदस्यों का कहना है कि जानलेवा गड्ढे पर सीमेंट दार ढक्कन लगाकर रास्ता सुलभ बनाया जाए अथवा नहर से जल निकासी का अन्यत्र प्रबंधन किया जाए। अन्यथा रास्ते से आने जाने वाले लोग प्रायः दुर्घटना के शिकार होते रहेंगे। संबंधित ग्रामीणों ने भी ग्राम पंचायत मुखिया और सिंचाई विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में समस्या समाधान की मांग की है।