ग़ाज़ीपुर

‌विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मु.चिकित्साधिकारी सभागार में गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

गाजीपुर:विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डा.देश दीपक पाल थे। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में कार्यालय के स्टाफ सहित सामाजिक संगठन के लोग भी मौजूद थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.देश दीपक पाल ने कहा कि धूम्रपान का प्रभाव दूरगामी और नुकसानदायक है। धूम्रपान छोड़ना आसान नहीं है और इसके लिए बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। हालांकि धूम्रपान को छोड़ने के लाभ बहुत अधिक हैं और इससे बचने के लिए हम जगह-जगह धूम्रपान निषेध से जुड़े पोस्टर्स आदि देखते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष धूम्रपान निषेध दिवस भी मनाया जाता है। इस दिवस के आयोजनों में कई बार आप भाषण देकर लोगों को जागरूक करते हैं या धूम्रपान के नुकसान बताते हैं। तत्पश्चात एडि.सीएमओ डा.मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आकडो के मुताबिक हर साल करीब 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवा देते हैं। जिसमें से अधिकांश मौत निम्न और मध्यम आय वर्ग वाले देशों में होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धूम्रपान ना करने वाले लोगों के लिए भी तंबाकू जानलेवा साबित हो सकता है। एडि.सीएमओ डा.जे.एन.सिंह ने भी बताया कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात आज हम सब यहां एकत्र होकर धूम्रपान छोड़ने की बात करेंगे। धूम्रपान छोड़ने से हमारे स्वास्थ्य में सुधार होता है। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक और श्वसन संबंधी बीमारियों सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है।गोष्ठी में डा.शाहबाज,चीफ फार्माशिष्ट ओंकार नाथ पांडेय,वरिष्ठ सहायक अखिलेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगो ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम के बारे में बताया।कार्यक्रम के अन्त में सीएमओ ने तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला परामर्शदाता रवि शंकर चौरसिया ने किया। इस अवसर पर संतोष सिंह,डीआईएसएम अमित उपाध्याय,डीजीएम अरविंद कुमार यादव, रवि कुमार,अरसद बाबू,संदीप कुमार,अनिल शर्मा, सुनील कुमार ,प्रियेश सिंह गौरव गिरी ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button