ग़ाज़ीपुर

तीन दिन बैंक काम काज ठप, ग्राहकों को भारी परेशानी

बिना किसी पूर्व सूचना के ही बैंक कर दिया जाता है

मरदह गाजीपुर।कर्मचारी लोकसभा चुनाव के मतदान की ड्यूटी में गए तो क्षेत्र की दस बैंक शाखाओं पर ताले लटक गए। यहां लेन-देन संबंधी जरूरी कार्याें से पहुंचे ग्राहकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।चूंकि शनिवार को मतदान के चलते बैंक बंद रहेंगे,इसलिए लोगों को अपने काम निपटाने के लिए सोमवार तक इंतजार करना पड़ेगा। सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार को तपती धूम में बैंक शाखा पहुंचे ग्राहकों को काफी मशक्कतों का सामना करते हुए चेहरे पर मायूसी लेकर बैंरग वापस घर को जाना पड़ा।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण मतदान में ज्यादातर बैंकों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को चूंकि पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई,इसलिए चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी बैंकों से नदारद रहे।क्षेत्र की दर्जनों बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहे,जबकि रविवार की छुट्टी रहने के कारण सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक लेन-देन संबंधी अन्य कार्याें के लिए बैंक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।शुक्रवार को शाखा पर पहुंचे ग्राहक वहां ताला देखकर उन्हें सैकड़ों की संख्या में मायूस होकर लौटना पड़ा।
तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे बैंक
इनसेट
यूपी बड़ौदा बैंक मटेंहू
यूपी बड़ौदा बैंक लहुरापुर
यूपी बड़ौदा बैंक नरवर
यूपी बड़ौदा बैंक नसरतपुर
यूपी बड़ौदा बैंक पृथ्वीपुर
यूपी बड़ौदा बैंक सिगेंरा
बैंक आफ इंडिया मरदह
यूबीआई बैंक सुलेमापुर देवकली
एसबीआई बैंक मरदह
यूबीआई बैंक मरदह इन बैंकों में तीन दिन काम काज ठप
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मरदह में खाता खोलवाने पहुंचे।वहां ताला लटका देख काफी परेशानी हुई। गर्मी में वापस लौटना पड़ा।तब पता चला कि मतदान के लिए बैंक बंद रहेगा।
– मनीष निवासी जागोपुर
मुझे रुपयों की आवश्यकता थी। मै यूबीआई बैंक से रुपये निकालने गई तो वहां ताला लटका था।पता चला कि अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगी है। काफी परेशानी हुई। इतनी गर्मी में बुरा हाल हो गया।
– सुनीता देवी निवासी सोढ़रा
मुझे वृहस्पतिवार को ही बैंक का काम था,लेकिन सोचा कि शुक्रवार को कर लूंगी,लेकिन बैंक जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना के ही बैंक पर नोटिस चस्पा था।काम में दिक्कत तो हुई है।अब तो सोमवार को ही काम निपटाऊंगी।
– गीता चौहान महेगवां
आज पता चला कि सरकारी बैंक से प्राइवेट बैंक अच्छे हैं। इस तरह के समय में बैंक बंद नहीं होते।शुक्रवार को क्षेत्र की लगभग सभी बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहे।कुछ बैंक खुले हैं तो वहां कोई काम करने वाला नहीं है।
-‌ संजय यादव दानीकापुरा
इस संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विपिन कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को कर्मचारियों की कमी से कामकाज बंद रहा, शनिवार को मतदान के दिन छुट्टी तथा रविवार साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को बैंक संचालित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button