पत्रकारिता एक चुनौती” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
मार्तण्ड के उद्भव से लेकर अवसान काल के अविस्मरणीय
जखनियां गाजीपुर।क्षेत्र के जफरपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के परिसर में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर देर शाम “पत्रकारिता एक चुनौती” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया सबसे पहले हिंदी भाषी साप्ताहिक समाचार पत्र उदंत मार्तंड और उसके संपादक एवं प्रकाशक पंडित जुगल किशोर शुक्ल को आदर पूर्वक याद किया गया।साथ ही उदंत मार्तण्ड के उद्भव से लेकर अवसान काल के अविस्मरणीय सफर पर व्यापक प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता पर विशेष बल दिया कहा कि जिस पत्रकारिता के मार्फत कलम के सिपाही का अटूट विश्वास आज समाज में कायम है उसे टूटने से बचाने की आवश्यकता है। समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और बुराइयों के खिलाफ जंग छेड़ने में आने वाली समस्याओं के प्रति भी लोगों का ध्यान खींचा ।
पत्रकार सतीश चंद्र जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों की आपसी गुटबाजी पत्रकारों की एकता को जहां खोखला बना देती है वहीं कुत्सित मानसिकता को जन्म देती है। पत्रकार
भुवन जायसवाल ने कहा कि
समाचार एक पक्षीय न होकर निष्पक्ष होना चाहिए। पक्षपात पूर्ण समाचार पत्रकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हैं। पत्रकार कमलेश यादव ने कहा कि पत्रकारिता की राह थोड़ी कठिन तो जरूर है लेकिन पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा मिलती है। उपेन्द्र कुमार ने कहा कि पत्रकारों की आपसी फूट का फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। लिहाजा पत्रकारों में एकता का होना नितांत आवश्यक है। पत्रकार वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जिसके माध्यम से समाज में दबी कुचली आवाज को मुखरित होने का अवसर मिलता है।साथ ही न्याय भी। रमेश सोनी ने कहा कि पत्रकारों के अनेकानेक संगठन होते हुए भी पत्रकारिता से जुड़े लोगों की एक ही जाति है और वह है पत्रकार। पत्रकार गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने अपनी रचना मुक्तक से कार्यक्रम को सरस बनाते हुए कहा “समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को पत्रकार ने अपनी कलम की ताकत से रोका है। फिर भी वक्त दर वक्त खा रहा होता धोखा है। क्या किसी ने कभी सोचा है? आगे पत्रकारिता के व्यवसायीकरण पर चोट करते हुए कहा-जिसपर किया भरोसा सबने उसमें कुछ ने छेद किया।चंद सिक्कों की लालच में कलम तक अपना बेंच दिया।।
इस मौके पर भुवन जायसवाल संजय चौबे रमेश सोनी कमलेश यादव वेद प्रकाश पांडेय त्रिलोकी पाण्डेय प्रदीप मद्धेशिया चंद्र जीत यादव संजय यादव उपेंद्र कुमार सुरेश पांडे आदि पत्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र जायसवाल और कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर पांडेय सरस ने किया।