प्रदेश महामंत्री ने किया जनसंपर्क,चाय के दुकान पर लगाया चकल्लस
चुनाव प्रचार की सूरत भी बदलता जा रहा है
मऊ।चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे अब चुनाव प्रचार की सूरत भी बदलता जा रहा है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक जनसभाएं कर रहे हैं वहीं संगठन के शीर्ष नेता पदमार्च कर लोगों से जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा विधानसभा प्रत्याशी अशोक सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजीव जायसवाल “डिंपल”, भाजपा नेता संजय पांडेय सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं ने रोडवेज, सहादतपुरा, आजमगढ़ मोड, गाजीपुर तिराहा सहित विभिन्न मुहल्लो में लोगों से जनसंपर्क करते हुए भाजपा/सुभासपा प्रत्याशी को जीताने की अपील किया। इस दौरान वह चुनाव के दौरान चक्कल्लस का अड्डा बन चुके फागु चाय की दुकान पर लोगों के साथ चाय पर चर्चा भी किया।