नंदगंज गाजीपुर।सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर पियरी गांव के समीप शनिवार की रात्री में लगभग 4 बजे गाजीपुर- वाराणसी नेशनल हाइवे मार्ग पर चंदौली से मुर्गा लादकर आ रही पिकप में गाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष की मौत हो गयी तथा शाहीद उम्र 20 वर्ष तथा अमन उम्र 19 गंभीर रुप से घायल हो गये इलाज के लिए एम्बुलेंस से सैदपुर हास्पिटल भेजा गया।प्राप्त सूचना के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्मी खुर्द निवासी मुकेश यादव, आशुतोष पोल्टी के नाम से मूर्गी फार्म का कार्य करते है।अपने पिकप से चंदौली जनपद से मुर्गी लादकर आ रहे थे।पियरी के सामने गाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसके मालिक मुकेश की तत्काल मौके पर मौत हो गयी तथा सम्मनपुर निवासी चालक शाहीद व अमन गंभीर रुप से घायल हो गये इलाज के लिए सैदपुर हास्पिटल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। पिकप बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।सैदपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रिपोर्ट+आबिद शमी