पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा ने किया चुनावी सभा
सनातन पाण्डेय को जिताने के लिए लगाई ताकत
कासीमाबाद।विकासखंड के ग्राम सभा इमामुद्दीनपुर कुशवाहा बस्ती व गंगौली गांव में शुक्रवार को पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने जनसंपर्क करते हुए कहा की आज जनता का बुरा हाल है।महंगाई से लोग परेशान हैं,जिस तरीके से एनडीए के लोग 400 पर का नारा दिए आज उन्हें लगने लगा की बहुमत तक नहीं पहुंच पाएंगे।इसलिए आप 400 पार की बात नहीं करते और गांव मै जब कुर्सी बेचने वाले आते हैं तो वह कहते हैं 400 में कुर्सी ले लो लेकिन जब लोग उसे कहते हैं कि 200 ले लो तो वह मानता नहीं आगे बढ़ जाता है फिर लौट लौट कर आता है और कहता है कि भाई ले लो तो फिर ग्राहक लेने वाला कहता है कि नहीं अब हम डेढ़ सौ में लेंगे और लास्ट में वह डेढ़ सौ में कुर्सी देकर चला जाता है। यही हाल आज भारतीय जनता पार्टी की है जिस तरीके से पश्चिम से लेकर पांच चरणों का चुनाव हुआ है और जनता एक तरफा इंडिया गठबंधन का समर्थन किया है।
इससे एनडीए के लोग घबरा गए हैं।आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मेनिफेस्टो में यह है कि अगर इंडिया की सरकार बनती है तो हर गरीब महिला को ₹ 8500 महीने में मिलेंगे जो साल का ₹100000 हुआ इससे हर गरीब परिवार का मदद संभव हो सकता है और बहुत सारी बातें उन्होंने कहा जिस तरीके से हर बिरादरी के लोग इंडिया गठबंधन का साथ दे रहे हैं और एक निवेदन किया की बलिया लोकसभा से सनातन पांडेय को साइकिल निशान पर अपना कीमती वोट देकर बहुमत से विजय श्री दिलाए और साथ ही विधानसभा फेफना में 26 को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन हो रहा है उसमें ज्यादा से ज्यादा जहुराबाद के लोग पहुंचे।इस मौके पर प्रमुख रूप से बड़े राय,मिनहाज अंसारी,मनोज यादव,सदरे आलम,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव,हीरामणि चौहान,महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।