पिपरीडीह रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर पुनः ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय
महीनों से रेलवे सहित जिला प्रशासन के यहां कई बार गुहार लगाया
मऊ।परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह गांव,हासपुर, मड़ईयां, नई बस्ती फुलवरिया सहित विभिन्न गांवो के लोगो वाराणसी भटनी रेलखंड पर स्थित पिपरीडीह गांव के सामने रेलवे फाटक 6 सी पर रेलवे क्रासिंग या अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों का विगत दो माह से चल रहा अनवरत रूप से विरोध प्रदर्शन अब लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही उग्र रूप लेता जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे द्वारा विगत लगभग दो वर्ष पुर्व रेलवे फाटक बंद कर दिया गया है। जिससे खेती किसानी सहित आगनवाड़ी केंद्र, जच्चा बच्चा केंद्र, स्कूल जाने सहित अन्य कार्य नही हो पा रहे है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अंडरपास या रेलवे फाटक की मांग को लेकर विगत कई महीनों से रेलवे सहित जिला प्रशासन के यहां कई बार गुहार लगाई जा सकी है। फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है।इस लिए ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक अंडरपास या फाटक की मांग पूरी नही हो जाती तब तक समस्त ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। तथा वोट नही दिया जाएगा। ग्रामीणों ने घर घर जाकर लोगो से संपर्क करके लोगो को जागरूक किया कि जब तक अंडरपास नही मिलेगा तब तक वोट नहीं दिया जाएगा इस अभियान में ग्राम प्रधान कमलेश यादव शेषनाथ सिंह महेंद्र सिंह लालबहादुर यादव डा हीरा राम प्रजापति अमरनाथ सिंह प्रेम नाथ गोंड बृजेश सिंह आनंद सिंह अजय सिंह सत्येंद्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।