कासिमाबाद(गाजीपुर)। सोमवार को पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा ने किया चुनावी दौरा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि देश व प्रदेश में महंगाई चरम पर, बेरोजगारी का दौर गुजर रहा है, नौजवान बेरोजगार के तलाश में दर दर भटक रहा है, लोकतंत्र खतरे में है, इंडिया गठबंधन चुनाव जीतने के बाद डेढ़ लाख नौकरी देने की तैयारी कर चुका है, साथ ही किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफी भी किया जाएगा, सरकार बनने पर देश में खुशहाली का दौर होगा।इस दौरान वह जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के सलामतपुर, कुतुबपुर, फतेहपुर, उचौरी, रोहिली, खजुहां, बरार, जानूपुर, महेशपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर कार्यकताओं का आवाहन करते हुए हौसला अफजाई किया तथा पूरे मनोयोग से लगकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को भारी से भारी मतों से विजय-श्री दिलाने का आग्रह किया। इस मौके पर मनोज यादव, बड़े राय, बीरबल चौहान, बलिराम, महेन्द्र, सदरे आलम, परवेज अख्तर, मिनहाज, असलम हुसैन, शब्नू हुसैन, रवि गुप्ता, वकील यादव, जयप्रकाश, आरिफ, संजय यादव, रमेश पाल आदि मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close